SSC MTS Result होने वाला है जारी, डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक करे

SSC MTS Result : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से साल 2024 में आयोजित की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए जल्द ही अब एसएससी रिजल्ट जारी करने वाला है। SSC MTS Result 2024 की जानकारी https://ssc.gov.in/ पर जारी होने वाली है। साल 2024 में इस भर्ती के लिए लाखो युवाओ में आवेदन किया था और एग्जाम में शामिल हुए थे, जिनको इस भर्ती के लिए परिणाम जारी होने का इंतजार काफी लम्बे समय से है और ये इंतजार अब खत्म होने वाला है।

SSC MTS के लिए कुल 9583 पद शामिल थे जिसमे अलग अलग पदों के हिसाब से वैकेंसी शामिल है। इसमें MTS के लिए कुल पद 6144 एवं हवलदार के लिए कुल पद 3439 शामिल है। SSC MTS के 2024 में हुए इस एग्जाम के लिए अब साल 2025 में एसएससी जनवरी माह में अपडेट जारी करने वाला है। ऐसे में जिन लोगो ने भर्ती के लिए आवेदन किया था वो कैसे अपना रिजल्ट देख सकते है, इसकी जानकारी निचे दी गई है …

SSC MTS Result कैसे चेक करे

जिन लोगो ने एसएससी के तहत आयोजित MTS भर्ती के लिए एग्जाम दिया था, वो लोग डायरेक्ट एसएससी की वेबसाइट के जरिये अपना रिजल्ट देख सकेंगे, एसएससी द्वारा आयोजित सभी भर्ती के लिए रिजल्ट एवं एडमिट कार्ड https://ssc.gov.in/ वेबसाइट पर अपलोड किये जाते है। चाहे वो MTS की भर्ती हो या फिर वो CHSL की भर्ती हो या फिर SSC GD की भर्ती हो सबके एडमिट कार्ड, रिजल्ट एवं नोटिफिकेशन एसएससी यहाँ पर ही अपडेट करती है। आपको ज्ञात होगा की एसएससी MTS के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2024 को शुरू हुए थे और इसके लिए अंतिम तिथि 3 अगस्त 2024 तक की पंजीकरण की सुविधा थी। और इस भर्ती के लिए एग्जाम सितम्बर नवंबर माह में आयोजित किये गए है।।

SSC MTS रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

MTS के पदों के लिए एग्जाम जिन अभ्यर्थियों ने दिए थे वो डायरेक्ट https://ssc.gov.in/ के जरिये रिजल्ट की जानकारी ले सकते है।

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://ssc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहाँ पर कई सेक्शन मिलते है, इसमें रिजल्ट सेक्शन मिलता है। यहाँ पर जाना है।
  • रिजल्ट सेक्शन में कई विकल्प दिए गए है। इसमें CHSL रिजल्ट, Steno रिजल्ट, CAPF रिजल्ट, JE रिजल्ट जैसे विकल्प है इसमें आपको MTS रिजल्ट सेक्शन पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको SSC MTS and Hawaldar Result का लिंक मिलेगा (रिजल्ट जारी होने के बाद)
  • MTS के रिजल्ट के लिए इस लिंक पर आपको जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको अपने पंजीकरण नंबर एवं जन्म तिथि के जरिये रिजल्ट देखने की सुविधा मिलेगी
  • आप आसानी से यहाँ पर रिजल्ट देख सकते है और इसको प्रिंट भी कर सकते है।

Result check now

Leave a Comment