Govt jobs : दसवीं एवं बारहवीं पास युवाओ के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में भर्ती होने का अच्छा मौका मिला है। DGAFMS की तरफ से आज 113 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। जिन अभ्यर्थी ने दसवीं की पास कर रखी है उनके लिए फ़िलहाल बेहतर मौका है। सरकारी नौकरी पाने का सपना पूर्ण करने के लिए इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन आकर सकते है। DGAFMS में इस भर्ती के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तय है। इस एक महीने के दौरान https://dgafms24.onlineapplicationform.org/DGAFMS/ के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
भर्ती के लिए अलग अलग पद शामिल
आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है आवेदनकर्ता को बता दे की इस भर्ती के लिए अलग अलग पद शामिल है। इसमें अकउंटेंट, स्टेनोग्राफर, फोटोग्राफर, फायरमैन, कुक, लैब अटैंडैंट, ट्रेड्समन (मेल) वशेरमन, कारपेंटर एवं जॉइनर, टीन स्मिथ के पद शामिल है। इनमे अकउंटेंट के OBC के लिए 1 पद शामिल है, जबकि LDC क्लर्क के लिए इसमें SC के लिए 3 , OBC के लिए 4 EWS के लिए 4 पद शामिल है। स्टेनोग्राफर के लिए कुल पद 1 है जबकि स्टोर कीपर के लिए कुल 24 पद शामिल है। फोटोग्राफर के लिए 1 पद है , कुक के लिए 4 पद है। फायरमैन के लिए 5 पद शामिल है। वही पर MTS के लिए 29 पद है और ट्रेड्समन के लिए 31 पद शामिल है। इसमें कारपेंटर के लिए 2 एवं टीन स्मिथ के लिए 1 पद शामिल है। टोटल 113 पदों के लिए इसमें भर्ती के आवेदन मांगे गए है।
आवेदन के लिए जरुरी योग्यता
इस भर्ती में अकउंटेंट के पद के लिए आयु सीमा 30 साल एवं किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स स्ट्रीम में डिग्री होनी जरुरी है। स्टेनोग्राफर के लिए आयु 18 से 27 साल एवं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की जानी अनिवार्य है। इसके साथ ही इंग्लिश एवं हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। स्टेनो टाइपिंग भी इसमें अनिवार्य है। LDC क्लर्क के लिए उम्र 18 से 27 साल है और इसके लिए किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो इसके साथ ही टाइपिंग स्पीड होना जरुरी है।
स्टोर कीपर के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो एवं 1 साल का अनुभव स्टोर कीपिंग का होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है। जबकि फायरमैन के लिए उम्र 18 से 25 साल है और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। वॉशर मैन के पद के लिए उम्र 18 से 25 साल है और इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं एवं ट्रेड में अनुभव होना जरुरी है।
कैसे होगा सिलेक्शन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन दो चरणों में होने वाला है। पहले चरण के दौरान 100 अंको का लिखित एग्जाम होगा। जिसमे सामान्य मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश एवं सामान्य जनरल नॉलेज शामिल होगी। ये एग्जाम 120 मिनट का होगा और इसमें उम्मीदवार इस टेस्ट में पास होंगे उनको आगे ट्रेड्स सम्बंधित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे।
कैसे करे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए https://dgafms24.onlineapplicationform.org/DGAFMS/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहाँ पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। जहा से ऑनलाइन फॉर्म को भरा जा सकता है आप चाहे तो इसको ऑनलाइन किसी भी साइबर कैफे से भी भरा सकते है।