कही पर भी जॉब पाने के लिए ऐसे करे आवेदन, CV भेजने के तरीके एवं समय के बारे में जाने

आज के समय में नौकरिया पाने के लिए युवाओ को काफी संघर्ष करना पड़ता है, क्योकि एक पोस्ट के लिए हजारो उम्मीदवार लाइन में लगे पड़े है। ऐसे में नौकरी पाना काफी कठिन हो चूका है लेकिन कुछ तरीके है जिनके जरिये आपको नौकरी के लिए आवेदन करने एवं नौकरी पाने में मदद मिलेगी। भीड़ में खड़े होने की बजाय डायरेक्ट ऐसे रास्ते अपनाने जरुरी है ताकि समय भी ख़राब न हो और आपको नौकरी भी कम समय में मिल सके। अगर सीनियर लेवल पर कोई नौकरी चाहिए तो इसके लिए आपके पास एक दमदार CV का होना जरुरी है। लेकिन ये ध्यान रखे की CV केवल आपके लिए एंट्री का काम करेगा बाकी तो आपको कितना नॉलेज है ये नौकरी पाने के लिए महत्पूर्ण होने वाला है। लेकिन CV भी अहम होता है।

अच्छा CV कैसे बना सकते है।

CV नौकरी पाने वाले के लिए महत्पूर्ण होता है। जो की उम्मीदवार के पीछे के काम, स्किल्स, हॉबी एवं अन्य जानकारी देता है। अच्छा CV यदि आपको बनाना है तो उससे पहले जिस कंपनी में आप जॉब्स के लिए आवेदन करना चाहते है उससे सम्बंधित जानकारी ले, यदि आपकी स्किल उस कंपनी में जिस जॉब के लिए आप आवेदन करना चाहते है उससे मैच हो रही है तो आपको आपका अनुभव, स्किल्स का ब्यौरा, आपने किस किस कंपनी में काम किया है आदि की जानकारी देना जरूरी है। इसके साथ CV के फ्रंट में जो इंटेंशन एवं अन्य जानकारी दी जाती है वो अच्छे से समझ कर दे ताकि सामने वाले को CV दमदार लगे, CV में आप अपनी पर्सनल एवं प्रोफेसनल जानकारी शामिल करने के साथ साथ आपकी कॉन्टेक्ट इनफार्मेशन शामिल करे।

जॉब के लिए CV भेजने का सही समय कब होता है।

बहुत से कैंडिडेट कभी भी CV को जॉब के लिए कंपनी में भेज देते है। ऐसे में चांस होता है की कंपनी के HR डिपार्टमेंट आपके CV को इतनी वैल्यू नहीं दे पाते है। इसलिए जरुरी है की वर्किंग ऑवर जैसे की 9 से शाम के 5 बजे तक आपको CV भेज सकते है। लेकिन सुबह जैसे ही ऑफिस खुलता है तो CV अगर आपका पहुंच जाता है और HR डिपार्टमेंट की नजरो में आता है इससे आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ सकते है। क्योकि सुबह के समय वर्किंग टाइम के दौरान HR रिक्रूटमेंट पर काफी ध्यान देते है। सुबह के समय आपका CV मिलेगा तो चांस है की तुरंत आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

शाम के समय भी भेज सकते है CV

यदि जॉब के लिए आप शाम को CV भेजते है तो भी आपके चांस काफी अधिक होते है की इंटरव्यू के लिए आपके पास कॉल आएगी। क्योकि शाम के समय HR डिपार्टमेंट सभी काम पूर्ण होने के बाद वर्किंग ऑडिट एवं ईमेल आदि को चेक करते है ऐसे में शाम के समय मेल को देखने में टाइम कम लगता है और हो सके तो सोमवार के दिन सुबह के समय CV भेजना काफी फायदेमंद होता है।

CV भेजने के तरीके

कंपनी जब भी हायरिंग करती है तो कंपनी में काम करने वाले लोगो को इसकी जानकारी होती है। ऐसे में यदि कोई कंपनी का व्यक्ति जानकर है तो इसके बारे में आप जानकारी ले सकते है और उसके जरिये CV को भेज सकते है। इससे आपके जॉब के चांस काफी अधिक होंगे और यदि आपका कोई जानकारी नहीं है तो कंपनी के HR ईमेल पर भी आप CV को भेज सकते है। कई कैंडिडेट कंपनी गेट पर CV को देकर आते है लेकिन उनका CV कभी HR तक पहुंच ही नहीं पाता है। गेट पर गार्ड को कई काम होते है जिससे हो सकता है आपका CV कचरे के ढेर में चला जाए। ऐसे में ईमेल एवं डायरेक्ट कंपनी HR को CV भेजना चाहिए।

Leave a Comment