शिक्षा विभाग ने जारी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट Board exam की तारीख, जाने कब कब होंगे एग्जाम

Board exam : सर्दियों के खत्म होने के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से शेडूअल जारी कर दिया गया है। फरवरी माह की 21 से लेकर 11 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड ने स्कूलों में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए शेडूअल जारी किया है। उत्तराखंड राज्य शिक्षा बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओ को सम्पन्न करवाने के लिए 1245 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। जिनमे 1196 मिश्रित एवं 49 एकल केंद्र है, उत्तराखंड बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा शेडूअल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 21 फरवरी से सुबह 10 से आयोजित होने वाली है।

कैसे कर बच्चे तैयारी

परीक्षा के लिए करीब 2 महीने से कम का समय बचा है, ऐसे में बच्चो को रिवीजन पर पूरा ध्यान रखना जरुरी है। अब तक जो भी पढ़ाया गया है उसका रिवीजन परीक्षा शुरू होने से पहले कर लेना जरुरी है। ताकि समय पर अच्छी तैयारी हो और बोर्ड एग्जाम में अच्छे से पेपर कर सके। अभिभावकों को बच्चो की पढाई के प्रति इन दो महीने के दौरान थोड़ा ध्यान देना होगा, स्कूलों में रेगुलर उपस्थिति एवं रेगुलर पढाई पूर्ण हो पाए इसके लिए इन दो महीनो के दौरान अभिभावकों को बच्चो को जागरूक करना होगा। अगर किसी सब्जेक्ट को लेकर पकड़ कमजोर है तो उसके लिए अतरिक्त समय घर पर दे सकते है।

टाइम टेबल का रखे ध्यान

बच्चो को बोर्ड की परीक्षा के लिए टाइम टेबल का ध्यान रखना जरुरी है। हर सब्जेक्ट के लिए एक टाइम निर्धारित करे, जिससे सभी सब्जेक्ट समय के मुताबिक कवर होंगे। पढाई के साथ छोटे छोटे ब्रेक ले जिससे माइंड फ्रेश रहेगा और पढाई में भी मन लगेगा, सभी विषय को एक साथ लेकर चलने से कन्फूजन होगा ऐसे में हर सब्जेक्ट के लिए अलग अलग टाइम टेबल चुने।

Board exam से पहले रिवीजन पर ध्यान रखे

अब तक स्कूलों में जो पढाई हुई है उसका पूरा रिवीजन करने की कोशिश करे, इम्पोर्टेन्ट टॉपिक को लेकर नोट्स बनाना जरुरी है ताकि समय कम होने पर नोट्स के जरिये रिवीजन को पूर्ण किया जा सके, महत्पूर्ण टॉपिक के नोट्स रिवीजन में काफी मदद करते है।

ज्यादा टेंशन ने ले

बोर्ड परीक्षाओ को लेकर कोई टेंशन ना ले, अपना रेगुलर पढाई पर ध्यान रखे, इधर उधर के विषयो पर ध्यान देने की बजाय महत्वपूर्ण जानकारियों पर ध्यान दे, परीक्षा के अंतिम दिनों में पढाई को लेकर तनाव न ले , यदि कोई सब्जेक्ट या कोई टॉपिक परेशां कर रहा है तो अपने शिक्षक या अभिभावक की मदद ले। समय पर पर्याप्त नींद एवं अच्छा खाना खाये। थोड़े दिनों के लिए सोशल मीडिया, टीवी, फ़ोन आदि से दुरी बनाना बेहतर रहेगा।

लाखो छात्र होंगे शामिल

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओ में इस साल लाखो छात्र शामिल होंगे इसमें 223403 छात्र शामिल होंगे, जिसमे 113690 हाई स्कूल के छात्र शामिल होंगे एवं 109713 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले है। बोर्ड की तरफ से इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण की जा रही है। नकल रोधी दस्ते तैयार किये जा रहे है। बोर्ड की तरफ से सुनिश्चित किया जा रहा है की बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न हो और सभी परीक्षा निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हो।

Leave a Comment