बैंक में निकली है बम्पर भर्ती, 17 जनवरी से पहले आवेदन का मौका

साल 2025 में केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर कई बड़ी भर्ती आने वाली है। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी SBI से लेकर HDFC एवं अन्य बैंको में भी भर्तियां आने वाली है। लेकिन अभी 17 जनवरी तक बैंक ऑफ़ बरोदा में भर्ती जारी है। 28 दिसम्बर 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो की इस साल जनवरी 17 तक जारी रहने वाले है। इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। बैंक ऑफ़ बड़ोदा में स्पेशलिस्ट अफसर की भर्ती होनी है। जो अभ्यर्थी बैंकिंग क्षेत्र के लिए भर्ती की तैयारी कर रहे है उनके लिए अच्छा मौका है।

1,267 पदों के लिए जारी है विज्ञापन

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अलग अलग पदों के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है। इसमें कुल 1,267 पद शामिल है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा के अलग अलग विभागों में इस भर्ती के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन होने वाला है। इसमें कृषि , रिटेल, MSME , इनफार्मेशन सिक्योरिटी, फैसिलिटी मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट एवं इंस्टीटूशनल क्रेडिट, फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एंटरप्राइज डाटा मैनेजमेंट ऑफिस जैसे विभागों के लिए ये भर्ती होने वाली है। जिनके लिए पदों की संख्या अलग अलग है।

  • Rural and agriculture Department 200 oost
  • Retail Liabilities 450 Post
  • MSME Banking 341 post
  • Information security 9 Post
  • Enterprise Data management office 25 post
  • Corporate and institutional Credit 30 post
  • Facility management 22 post
  • Information Technology 177 post
  • Finance department 13 post

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

बैंक और बड़ोदा की तरफ से आयोजित इस भर्ती के लिए अलग अलग कैटोगरी के लिए भर्ती शुल्क अलग अलग है। जो लोग सामान्य वर्ग से है उनके लिए 600 रु के साथ अन्य चार्ज लागु है, वही पर SC / ST / PWD और महिलाओ के लिए इस भर्ती के लिए 100 रु का आवेदन शुल्क लागु है। भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सुचना को जरूर पढ़े।

कहा से होगा आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए bankofbaroda.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट होम पेज फुटर सेक्शन में करियर का विकल्प दिया गया है। यहाँ पर Current Opportunities के सेक्शन में जाना होगा। जहा से ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है। या फिर आप डायरेक्ट https://ibpsonline.ibps.in/bobsodec24/ पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कौन कौन से पद शामिल

इस भर्ती में सीनियर मैनेजर MSME रिलेशनशिप , Head SME सेल , ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिस सिविल enginner , टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर सिविल, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर सीनियर सिविल, टेक्निकल ऑफिसर एलेट्रिकल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर एलेट्रिकल इंजीनियर जैसे अन्य कई पद शामिल है। अलग अलग डिपार्टमेंट में अलग अलग पद शामिल है जिनकी आवेदन संख्या भी अलग अलग दी गई है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

Official Notifcation

Leave a Comment