हरियाणा दसवीं एवं 12वी के लिए डेट शीट जारी, जाने कब होंगी परीक्षा

देश के अलग अलग राज्यों में दसवीं एवं बारहवीं के लिए बोर्ड की तरफ से एग्जाम सम्बंधित अपडेट जारी हो रहे है। हरियाणा राज्य में भी अब दसवीं एवं बारहवीं के लिए बोर्ड ने एग्जाम डेट शीट (HBSE Date Sheet 2025) जारी कर दी है। साल 2025 में दसवीं एवं बारहवीं के लिए बोर्ड की परीक्षा फरवरी माह से आयोजित होने वाली है। शिक्षा बोर्ड हरियाणा की तरफ से इसके सम्बन्ध में सुचना bseh.org.in पर जारी कर दी है। HBSE बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी। जबकि बारहवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रेल तक चलने वाली है। एग्जाम सेंटर पर परीक्षा का समय दसवीं के लिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक रहेगी एवं बारहवीं के लिए 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा रहने वाली है।

दसवीं के लिए एग्जाम डेट शीट

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से कक्षा दसवीं के लिए हिंदी का एग्जाम 28 फरवरी को होगा जो की 12 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक होगा। मार्च 3 को इंग्लिश का एग्जाम होगा। 5 मार्च को सोशल साइंस एवं 7 मार्च को बोर्ड मैथमेटिक्स (स्टैंड्रड) और मैथमैटिक बेसिक का एग्जाम आयोजित होगा। 11 मार्च को साइंस का एग्जाम होने वाला है। 13 मार्च 17 मार्च के दौरान पंजाबी, संस्कृत, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, फिजिकल एवं हेल्थ एजुकेशन, म्यूजिक MHV एवं musice MHI , कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, उर्दू सब्जेक्ट के एग्जाम होने है।

कक्षा बारहवीं के लिए एग्जाम शेडूअल

27 फरवरी को इंग्लिश का एग्जाम होने वाला है। 1 मार्च को हिंदी सब्जेक्ट का एग्जाम होगा। इसके बाद 4 मार्च को भौतिकी अर्थशास्त्र, 6 मार्च को फाइन आर्ट, 20 मार्च को होम साइंस, 21 मार्च को मिलिट्री साइंस एवं डांस, 18 मार्च को समाजशास्त्र, 15 मार्च को राजनितिक विज्ञानं एवं मैथ एग्जाम, 12 मार्च को रसायन विज्ञानं, लोक प्रशासन, अकॉउंटसी सब्जेक्ट का एग्जाम होगा, 10 मार्च को जिव विज्ञानं एवं हिस्ट्री का एग्जाम होने वाला है।

डेट शीट कैसे चेक करे

हरियाणा बोर्ड की तरफ से जारी डेट शीट चेक करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसके साथ ही https://bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर भी छात्र डेट शीट चेक कर सकते है। यहाँ पर नोटिफिकेशन के सेक्शन में डेट शीट का लिंक दिया गया है जहा से डेट शीट को चेक कर सकते है। ये PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है। छात्रों के लिए बोर्ड ने डेट शीट जारी कर दी है। और छात्रों के पास दो महीने से भी कम समय एग्जाम में बचा है। ऐसे में बच्चो को रिवीजन पर ध्यान देना जरुरी है।

एग्जाम की तैयारी

अभी जो छात्र दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में है उनके लिए अभी रिवीजन का समय है। जो कुछ भी पुरे सालभर में पढ़ा है उसका रिवीजन करना जरूरी है। अभी दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में तैयारी महत्पूवर्ण हो जाती है । जरुरी टॉपिक के नोट्स बनाकर तैयारी करना अच्छा रहेगा। इसके साथ ही रिवीजन पर अधिक ध्यान देना जरुरी है। आज तक जो पढ़ा है उसके हिसाब से महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर करना जरुरी है। एग्जाम से पहले तनाव बिलकुल भी न ले।

HBSE Board Date Sheet

Leave a Comment