RSMSSB 2600 जूनियर टेक्निकल एवं अकॉउंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, युवाओ के लिए मौका

RSMSSB JTA Recruitment : राजस्थान राज्य में युवाओ के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 2600 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है। ये कॉन्ट्रैक्टरल हायरिंग टू सिबिल पोस्ट रूल के अंतर्गत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती की जानी है। जिसमे JTO के लिए 2200 पद शामिल है एवं अकाउंट सहायक के लिए 400 पद के लिए भर्ती होने वाली है। राजस्थान सरकार में ये भर्ती महात्मा गाँधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग में ये भर्ती होंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

विभिन्न पदों के लिए होंगी भर्ती

RSMSSB के तहत आयोजित होने वाली इस भर्ती में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं अकाउंट असिस्टैंट के पदों के लिए भर्ती होने वाली है। इसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल पद 2200 है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2021 पद शामिल है जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 179 पद शामिल है। वही पर अकाउंट असिस्टेंट के कुल पद 400 है जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 316 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 84 पद शामिल है। 2600 पदों में दोनों ही पद के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2337 पद शामिल है जबकि गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 263 पद शामिल है।

योग्यता, चयन परीक्षा एवं अन्य जानकारी

इस भर्ती के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए BE / B.Tech या डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इस की हुई हो जबकि अकाउंट सहायक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई हो। इसके साथ राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से COPA/DPCS प्रमाणपत्र प्राप्त किया हुआ है, और अधिक जानकारी के लिए निचे ऑफिसियल नोटिफिकेशन दिया गया है वहा से जानकारी ली जा सकती है, उपरोक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा 18 मई 2025 को जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं 16 जून 2025 को अकाउंट असिस्टेंट के लिए आयोजित होने वाली है। इसके साथ ही इसमें नॉर्मलाइजेसन की प्रक्रिया लागु होने वाली है।

ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि

RSMSSB की तरफ से की जा रही इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 8 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है और 6 फरवरी 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि भी समान ही रहेगी। जिन लोगो को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है वो निचे दिए डायरेक्ट लिंक के जरिये ऑनलाइन आवेदन पेज तक जा सकते है।

भर्ती आवेदन के लिए शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क लागु है। जिसका भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जा सकता है। इसमें जनरल , पिछड़े वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग (क्रीमीलेयर) के लिए 600 रु आवेदन शुल्क है जबकि नॉन क्रीमीलेयर में अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, PWD के लिए 400 रु का आवेदन शुल्क शामिल है। इस भर्ती के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/ के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment